मुखिया के द्वारा संजीदगी के साथ दोनों समुदाय के पक्षों को समझते हुए मामला को शांत करवाया गया ।
झुमरीतिलैया : मोहम्मद अंसार पिता मोहम्मद अवसर निवासी ग्राम अमरौल फेदादपुर थाना चौपारण निवासी ने अपने सम्बंधित क्षेत्र के थाना चौपारण जिला हजारीबाग को आवेदन देकर एक स्नहा दर्ज करवाया है जिसमें उनके द्वारा लिखा गया की मैं और मेरे साथ बहादुर शाह जफर पिता कुतुबुद्दीन अंसारी मोहम्मद मेनातुउल्लाह पिता स्वर्गीय अब्दुल हफीज सभी ग्राम अमरौल थाना चौपारण निवासी तीनों व्यक्ति 28 अगस्त को करीब रात्रि 8:30 बजे अपने मोटरसाइकिल से अपने घर अमरौल कर्मा के रास्ते होते हुए जा रहे थे, इसी क्रम में ग्राम कर्मा निवासी राजेश यादव पिता जागेश्वर यादव, प्रदुमन यादव पिता बालेश्वर यादव एवं विनय यादव का बेटा जो अपने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 बीजेड 7450 से रोड जाम कर हम लोगों को रोक दिया जहां पहले से दस के करीब संख्या मे और लोग मौजूद थे, जिनका पहचान हम नहीं कर सके अचानक हमारी गाड़ी को रोककर हमला कर दिया तथा हमारे पैकेट में रखा मौजूद राशि लगभग एक हजार रुपया छीन लिया तथा 10 लोग मिलकर लाठी से मारपीट करने लगे हम तीनो लोग किसी तरह से जान बचाकर इधर उधर भाग गए, इसमें मैं मोहम्मद अंसार पिता मोहम्मद इसरार रात को जंगल की तरफ निकल गया रात में रास्ता समझ में नहीं आने के कारण रात भर जंगल में बिताया सुबह होने पर अपने गांव के एक छोर पर किसी तरह पहुंचा जहां हमारी परिवार के लोगों ने उठा पुठा कर अपना घर लाए मेरे एक हाथ में काफी दर्द है, रात मे हमलावर लाठी डंडे से मार रहे थे इसमें मेरे हाथ में फैक्चर होने की भी आशंका है, जो मेडिकल के बाद ही पता चल पाएगा इस बात की जानकारी हम थाना प्रभारी को दे रहे हैं, इस घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किया जाए।
यह आवेदन थाना में देने के बाद द्वितीय पाचवी थाना आवेदन देने के लिए पहुंचा जिसके बाद यह मामला दो समुदायों में बढ़ने लगा जिसके बाद चौपारण थाना के पहल से मुखिया अभय सिंह के सहयोग से और सूझबूझ से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया गया जिससे दो समुदायों में होने वाले टकरार पर काबू पाया जा सका।