2.6 करोड़ हेक्टे. बंजर को बनाएंगे उपजाऊ

ग्रेटर नोएडा। देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने को भी कहाअन्य देशों से भी इसका इस्तेमाल पूरी तरह बंद करने को कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि एक ही बार प्रयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल को अलविदा कहने का यह उपयुक्त समय है। पीएम ने देश की 2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजरभूमि को 2030 तक उपजाऊ बनाने का लक्ष्य तय किया है। मरुस्थलीकरण की समस्या से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्पसो मार्ट में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के कोप-14 सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत आने वाले सालों में एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर देगा। उन्होंने कहा कि हम चाहे कितने ही फ्रेमवर्क बना लें, परिणाम जमीनी स्तर पर काम करने से ही हासिल हो सकेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले के प्रचीर से देशवासियों से एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की थी। यहां लगभग 200 देशों के 8000 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि दुनिया के सभी देश एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक को अलविदा कह दें। दुनिया भर में विभिन्न कारणों से बंजरभूमि के फैलाव पर चिंता व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि बंजरभूमि के फैलाव से पूरी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है। हमने भारत में 2030 तक 2.1 करोड़ हेक्टेयर बंजरभूमि को उपजाऊ करने के लक्ष्य को बढ़ाकर 2.6 करोड़ हेक्टेयर कर दिया है। इस काम में रिमोट सेंसिंग और अंतरिक्ष विज्ञान सहित अन्य तकनीकों की मदद ली जाएगी। मोदी ने इस काम में अन्य मित्र देशों के लिए भी मददगार बनने की पहल की।